मैनपुरी, मई 10 -- ट्रक की टक्कर से घायल महिला की सैफई में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कानपुर के थाना बिल्हौर के ग्राम आलीपुर पुरवा निवासी रीता पत्नी रघुवीर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते 17 अप्रैल की सुबह उसका दामाद रविंद्र पुत्र कालीचरण बाइक से कानपुर देहात से कुरावली जा रहे थे। बाइक पर उसकी पुत्री सपना पत्नी धर्मवीर व आरजू पुत्र रविंद्र भी बैठे थे। जैसे ही वह थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया पीपल निकट पहुंचे, तभी एटा की तरफ से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बीते 21 अप्रैल को सपना की सैफई में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं आरजू का उपचार कानपुर के एक निजी हॉस्पीटल में चल रहा है। पुलिस ने इस तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिं...