नोएडा, मार्च 2 -- - सेक्टर-57 स्थित ट्रैफिक सिग्नल के पास शनिवार दोपहर हुआ हादसा - सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी से सेक्टर-12 जाते समय हुई घटना - पुत्र की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-57 स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर शनिवार सुबह एक ट्रक ने स्कूटी सवार में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने थाना सेक्टर-58 में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले विजेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि एक मार्च की सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर पिता राम भरोसे शर्मा स्कूटी से जा रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर-57 स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर ...