मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र में संभल रोड गागन तिराहे पर रविवार सुबह ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार मैनाठेर के महमूदपुर माफी निवासी महिला विद्या देवी (65) की मौत हो गई। जबकि पति महेंद्र भी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। बताया जा रहा है कि महिला विद्यादेवी अपने पति महेंद्र के साथ मुरादाबाद से स्कूटी पर घर लौट रहीं थी। उसी दौरान यह हादसा ही गया। एसएचओ मैनाठेर किरनपाल सिंह ने बताया कि साहब को पोस्टमार्टम के किये भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...