प्रयागराज, सितम्बर 13 -- थरवई थाना क्षेत्र के भिदिउरा गांव के सामने हाईवे पर बनारस से कानपुर जा रहे सेल टैक्स कमिश्नर के बेटे अंकित यादव की कार में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। घायल अंकित ने बताया कि मां कानपुर में सेल टैक्स कमिश्नर हैं। बनारस से उनके पास कानपुर जा रहे थे। रात करीब 12 बजे लघुशंका के लिए जैसे ही हाईवे पर सड़क किनारे कार रोकी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया। घायल अंकित ने घटना की सूचना अपने परिजनों के साथ डायल 112 पर दी। जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। परिजनों की सूचना पर पहुंचे रिश्तेदार इलाज के लिए बनारस लेकर चले गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को सड़क से हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...