अमरोहा, अगस्त 14 -- अलीगढ़ मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज गति ट्रक की टक्कर से सीमेंट लदा ट्रैक्टर-ट्राली खंदक में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर गंभीर घायल हो गया। पानी में भीगने से सीमेंट के बोरे भी खराब हो गए। भारी नुकसान की बात कही जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल की। जानकारी के अनुसार रहरा थाना क्षेत्र के गांव बुरावली निवासी फहीम पुत्र जरीफ बुधवार सुबह अपने ट्रैक्टर-ट्राली में नगर के गोदाम से सीमेंट लादकर रहरा थाना क्षेत्र के गांव मदारीपुर दुकान की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर पर नगर के मोहल्ला हिरन वाला निवासी मजदूर इमरान पुत्र शरीफ भी सवार था। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली अलीगढ़ मार्ग पर गांव हथियाखेड़ा में तालाब के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज गति ट्रक ने टक्कर मार दी। सीमेंट लदा ट्रैक्टर ट्राली पानी भरे ताल...