संभल, सितम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे पर दुबारी कलां पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में 55 वर्षीय सास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, बदायूं जनपद के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंवर चांदन निवासी हीरालाल की पत्नी पानकोर (55 वर्ष) और कासगंज जनपद के थाना सोरों क्षेत्र के गांव भाऊपुर निवासी उनके दामाद भूपाल स्कूटी से साप्ताहिक बाजार में भैंस खरीदने आ रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पानकोर के सिर से ट्रक का पहिया गुजर गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं भूपाल गंभी...