नोएडा, जुलाई 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। हाजीपुर अंडरपास के पास तेज रफ्तार मिक्सर ट्रक ने साइकिल सवार महिला को टक्कर मार दी और भाग गया। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कानपुर देहात निवासी संदीप कुमार ने बताया कि बीते साल आठ अक्टूबर को सुबह करीब नौ बजे उनकी पत्नी स्वेता अपनी साइकिल से ड्यूटी करने के लिए जा रही थीं। वह सेक्टर-128 स्थित हाजीपुर अंडरपास के पास पहुंची तो मिक्सर ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में स्वेता के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उसको अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण महिला को सेक्टर-137 स्थित निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने यहां महिला को मृत घोषित कर दिया। ...