सीतापुर, अप्रैल 21 -- रामकोट थाना क्षेत्र के दिल्ली सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा सीतापुर, संवाददाता। रामकोट थाना क्षेत्र में दिल्ली-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटीली पेपर मिल के पास साइकिल से घर वापस जा रहे दो किशोरों को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक ने किशोरों को कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। दोनों किशोरों को जिला अस्पताल लेकर आया गया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों किशोर एक शादी समारोह में बैंड बजाकर घर लौट रहे थे। देर रात ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार इंद्रानगर निवासी सौरभ 15 व राजकुमार 16 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर...