महोबा, दिसम्बर 20 -- पनवाड़ी, संवाददाता। खाद लेने गए साइकिल सवार किसान की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। शनिवार को कस्बा के स्टेट बैंक के पास हरपालपुर की ओर से आ रहे तेज गति ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया। वृद्ध के शव की शिनाख्त 65 वर्षीय शिवनाथ निवासी शेरगढ़ के रूप में हुई। थाने पहुंचे परिजनों ने कहा कि पुलिस ने शिनाख्त के लिए प्रयास नहीं किए और आनन फानन में पोस्टमार्टम को शव भेज दिया। परिजनों ने पूरे मामले में नाराजगी जाहिर कर विरोध प्रदर्शन किया। बताया कि साइकिल से यूरिया लेने के लिए आए थे सहकारी समिति बंद होने पर वापस जाते समय ट्रक ने टक...