हापुड़, अक्टूबर 10 -- ब्रजघाट में शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ब्रजघाट स्थित पलवाड़ा रोड पर बलवापुर ठेके के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया कि मृतक की पहचान गगन त्यागी (22) पुत्र सुनील त्यागी, निवासी गांव रवानी कटीरी, थाना नरसैना, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। बताया गया कि गगन किसी कार्य से गजरौला जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। परिजनों के ...