प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 15 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बहोरिक विद्युत उपकेंद्र से संचालित लखपेड़ा फीडर की 11 हजार लाइन से धमोहन गांव को विद्युत आपूर्ति दी गई है। मंगलवार को गंगा एक्सप्रेस वे सड़क परियोजना में काम कर रहा तेज रफ्तार ट्रक उधर से निकला तो नया पुरवा के पास तार फंस गया। चालक के ध्यान न देने पर फंसे तार के झटके से पांच पोल टूट गए। इससे पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने दौड़ा कर ट्रक चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। विद्युत निगम के राहुल कुमार यादव ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। एसओ सत्येन्द्र सिंह भदौरिया ने मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई की बात कही। विभागीय कर्मी विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास में लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...