पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- बीसलपुर। बीसलपुर बरेली मार्ग पर ट्रक की टक्कर से युवक की हुई मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बा बिलसंडा निवासी धर्मेंद्र गुप्ता ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र प्रभात गुप्ता 09 अक्टूबर को बरेली डयूटी करने के लिए जा रहा था। तभी बरेली की तरफ से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे उसके पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...