मुरादाबाद, मार्च 13 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में रामपुर रोड पर गुरुवार दोपहर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी और भतीजी घायल हो गईं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। मूंढापांडे थाना के दलपतपुपर चौकी क्षेत्र के झंडेवाली मिलक निवासी अब्दुल करीम(26 वर्ष) पुत्र फकीरा हाफिज था। बताया गया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने भाभी मुनाजरीन पत्नी मोमिन और चार वर्षीय भतीजी मुरानद को लेकर बाइक से दवा दिलाने मुरादाबाद आ रहा था। दोपहर करीब 12 बजे कटघर थाना क्षेत्र में रामपुर रोड पर प्रेम वंडरलैंड के पुल के ठोकर के पास पहुंचा तभी अज्ञात ट्रक ने...