रुडकी, जनवरी 12 -- झबरेड़ा-गुरुकुल मार्ग पर कोटवाल आलमपुर के पास रविवार देर शाम बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम खाता खेड़ी निवासी 22 वर्षीय सहबान पुत्र सफीक अहमद अपनी पत्नी के साथ बाइक से झबरेड़ा होकर लखनौता जा रहा था। दंपत्ति ग्राम कोटवाल आलमपुर के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पति-पत्नी सड़क पर दूर जा गिरे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...