प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 26 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। रिश्तेदारी से घर लौट रहे दो सगे भाई समय तीन दोस्तों को मंगलवार रात सामने से आए ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि घायल सगे भाइयों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। कोहंडौर थाना क्षेत्र के सरायशंकर गांव निवासी रामसुख गौतम का 22 वर्षीय बेटा धीरज कुमार गौतम अपने गांव के दो दोस्त विमल गौतम, कमल गौतम (सगे भाई) के साथ मंगलवार रात बाइक से रिश्तेदारी में पट्टी गया था। रात करीब 12 बजे सभी घर लौट रहे थे। कोहंडौर थाना क्षेत्र के कटारी गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे घायल हो गए। ट्रक चालक तेजी से भाग निकला। सूचना पर पंहुचे एसओ राधेश्याम ने सभी घायलों को सीएचसी कोहंडौर भेजवाया। यहां डाक्टरों ने धीरज कुमार गौतम को मृत घोषित कर दिया। घायल...