बिजनौर, मई 16 -- बिजनौर। नीलगाय से बचाने में अनियंत्रित हुई बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा एक अन्य व्यक्ति व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में और चालक को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे थाना कोतवाली शहर के गांव जंदरपुर निवासी हुसैन अली(22) पुत्र इसराइल अपनी बाइक से गांव के ही जाबिर (35) व दो छोटे बच्चे आमिर (13), जैद (6) को बैठाकर मंडावर किसी कार्य से जा रहा था। जैसे ही वह बिजनौर मंडावर मार्ग पर हमीदपुर के पास बने गन्ना सेंटर के सामने पहुंचा तो बाइक के सामने सड़क पार कर रहा नीलगाय उनकी बाइक के सामने आ गई। बाइक अनियंत्रित होकर ब...