कन्नौज, जुलाई 3 -- कन्नौज। नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से हुई महिला की मौत को लेकर पति ने आरोपित चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस में घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव पतौजा निवासी तारिख पुत्र लईक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत 30 मई की सुबह वह अपनी पत्नी मैनेज बेगम के साथ अपनी ससुराल अहमदपुर रौनी से वापस घर लौट रहा था। तभी नेशनल हाईवे पर स्थित पाल चौराहे के निकट वह पत्नी को सड़क के किनारे खड़ा कर लघुशंका के लिए चला गया। इसी बीच सामने से तेज गति में आ रहे ट्रक चालक ने उसकी पत्नी मैनाज बेगम को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पीड़ित में आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिं...