रामपुर, अप्रैल 22 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र में चमरौआ के पास ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। जबकि,हादसे में पति और दो बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आगापुर गांव निवासी जुनैद अपनी पत्नी नाजरीन को केमरी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव स्थित मायके लेकर गए थे। रविवार रात को वह वापस जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नाजरीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि, जुनैद और उनके दोनों बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...