मुजफ्फर नगर, जुलाई 21 -- रविवार की देर रात्रि भोकरहेड़ी-लक्सर मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला कलालान निवासी अजीत का परिवार रेत बेचकर परिवार की गुजर बसर करता है। सोमवार की अलसुबह अजीत का पुत्र 22 वर्षीय विशाल मोहल्ले के अन्य व्यक्तियों संग भैंसा बुग्गी लेकर गंगा से निकलने वाले रेत का भाड़ा करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह लक्सर मार्ग पर स्थित सेठो वाले बगीचे के सामने पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक चालक ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी। तेज टक्कर लगने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत भोपा स्थित सामुदा...