बदायूं, जून 5 -- तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से भामाशाह द्वार का लोहे का पोल टूट गया, ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बुधवार को हरिद्वार से दवाएं लादकर कानपुर जा रहा एक ट्रक नगर क्षेत्र में मंगलवार बाजार के पास पहुंचते ही एमएफ हाईवे पर अनियंत्रित हो गया। बताया गया कि ट्रक के स्टेयरिंग में खराबी आने से वह सड़क किनारे भामाशाह द्वार से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि द्वार का लोहे का पोल टूट गया और ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ट्रक और टूटे हुए पोल को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात बहाल कराया। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि हादसे के समय वहां कोई राहगीर मौजूद नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...