बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में ट्रक और चार पहिया वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों व पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीती रात तहसील क्षेत्र के ग्राम गड़ाव निवासी 14 वर्षीय योगेश, अंकित और शिवम अतर्रा निवासी राहुल और ग्राम ऐंचवारा निवासी शिवम के साथ चार पहिया गाड़ी से गांव से अतर्रा आ रहे थे। जैसे ही अतर्रा बिसंडा मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चार पहिया में टक्कर मार दी। हादसे में सभी बोलेरो सवार घायल हो गये। गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। राहगीरों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद शिवम और राहुल को जिला अस्...