बदायूं, नवम्बर 10 -- सहसवान, संवाददाता। भांजे का रिश्ता देखने निकले पिता-पुत्र की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। कल हुए इस दर्दनाक हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता मौत से जंग लड़ते हुए आज अस्पताल में जिंदगी की बाजी हार गए। 24 घंटे के भीतर पिता और बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में मातम पसरा है, हर आंख नम है और गांव में सन्नाटा छा गया है। हादसा सहसवान कोतवाली क्षेत्र के सहसवान-बिसौली रोड स्थित सुल्तानपुर गांव के पास शनिवार दोपहर हुआ था। यहां बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के रिसौली गांव के रहने वाले धर्मेंद्र 45 वर्ष पुत्र शिव चरण अपने 18 वर्षीय बेटे अजय और गांव के ही राम सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर सहसवान जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक सुल्तानपुर गांव के पास पहुंची, तभी सामन...