हमीरपुर, नवम्बर 25 -- हमीरपुर। शहर के कालपी चौराहा में भाईमियां की चक्की के पास लगे बिजली पोल में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पोल धराशायी हो गया। जिसके कारण करीब दस मुहल्लों की बिजली गुल रही। मंगलवार की सुबह बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लाइन दुरुस्त करने का काम शुरू किया। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे कारपोरेशन ने हाइड्रा की मदद से नया पोल लगाने का काम किया गया। इसके चलते टाउन फीडर बंद कर दिया गया। छह सदस्यीय टीम काम में जुटी रही। पोल गिरने से शहर के कालपी चौराहा, सैय्यदबाड़ा, कजियाना, यमुना घाट, गौरा देवी, गांधी नगर, नई बस्ती समेत करीब दस मुहल्लों की बिजली गुल रही। सर्दी के कारण लोगों को फिलहाल ज्यादा परेशानियों से नही जूझना पड़ा। लेकिन बिजली गुल होने से उपभोक्ता परेशान दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...