औरैया, दिसम्बर 8 -- अटसू नगर के मुख्य मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से भिड़ गया। भीषण टक्कर के कारण पोल बीच से टूटकर सड़क पर गिर पड़ा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अचानक हुए जाम से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व विद्युत विभाग को दी। सूचना मिलते ही अटसू पुलिस मौके पर पहुंची और बैरिकेडिंग कर यातायात को वैकल्पिक मार्ग से निकालना शुरू किया। उधर, विद्युत विभाग की टीम ने टूटे पोल को हटाने और लटकी तारों को सुरक्षित करने का काम तेज गति से शुरू किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पोल बदलने और लाइन दुरुस्त करने में कुछ समय लग ...