शामली, मई 29 -- शहर के बलवा चौराहे पर अज्ञात ट्रक द्वारा बाईक में टक्कर मार दिए जाने से एक महिला की दर्दनांक मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि पति को उपचार दिया गया है। कैराना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला गुलशन निवासी 45 वर्षीय समीना पत्नी यामीन बुधवार पर बाईक सवार होकर किसी कार्य से शामली आये थे। बताया जाता है कि जब वह बाईक पर सवार होकर कांधला जा रहे थे तो इसी दौरान बलवा चौराहे पर ट्रक ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे दंपत्ति दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोडकर फरार हो गया। वही घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे तो उन्होने देखा कि महिला की मौत हो ...