पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। आसाम चौराहे के पास मंगलवार देर रात बाइक सवार दंपति को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में शाहजहांपुर निवासी महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। सुनगढ़ी पुलिस ने शव कब्जे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का उपचार के लिए हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया है। हादसा थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के आसाम चौराहे पास मंगलवार देर रात हुआ। ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपति सड़क पर लहुलूहान हालत में गिर पड़े। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी नरेश त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया। महिला की पहचान शाहजहांपुर जनपद के थाना मदनापुर क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर ...