बदायूं, अक्टूबर 25 -- ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीन युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा अलापुर थाना क्षेत्र के एमएम हाइवे स्थित उनौला गांव के पास गुरुवार देर रात हुआ। थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव के रहने वाले शीलेंद्र सिंह 18 वर्ष पुत्र मोहर सिंह अपने गांव के ही धर्मवीर 26 वर्ष और उसके छोटे भाई अर्जुन 22 वर्ष पुत्र आसाराम के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले...