बलिया, जनवरी 24 -- हल्दी (बलिया)। थाना क्षेत्र के पोखरा गायघाट के पास शनिवार की सुबह करीब 11 बजे दवा लेने जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रेपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय रवि पासवान पुत्र शांत पासवान के रूप में हुई है। घायल 17 वर्षीय मंटू चौधरी पुत्र गणेश चौधरी को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों बाइक से दवा लेने गायघाट की ओर जा रहे थे, तभी बैरिया के तरफ से से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...