आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। तहबरपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर स्थित मोतीबाबा स्थान के पास मंगलवार की शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना के समय बाइक सवार बाजार से घर लौट रहे थे। परिवार में घटना की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। तहबरपुर थाना क्षेत्र के सरदहा गांव निवासी 43 वर्षीय रामकेवल चौहान मंगलवार को गांव के 35 वर्षीय हरिशंकर चौहान के साथ सोफीपुर बाजार गए थे। देर शाम दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में सोफीपुर मोतीबाबा स्थान के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तहबरपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रामकेवल चौहान को मृत घोषित कर दिया। हरिशंकर की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। घायल को शहर क...