कानपुर, जनवरी 1 -- कानपुर। नए साल पर बेकरी का सामान लेने कानपुर आ रहे बाइक सवार मामा-भांजे को हैलट नहरिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक दोनों को रौंदते हुए निकल गया। स्वरूपनगर पुलिस ने दोनों को हैलट अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवली के कंजती निवासी 27 वर्षीय शिवम कुमार पिता छोटेलाल की मौत के बाद गांव में ही बेकरी की दुकान चलाते थे। उनके परिवार में मां सुनीता, भाई सत्यम और बहन सलोनी हैं। परिजन ने बताया कि बेकरी चलाने में शिवम के मामा घाटमपुर के शीतलपुर भदरस निवासी 25 वर्षीय शिवाकांत भी सहयोग करते थे। उनके परिवार में दो बड़े भाई शिवाकांत व श्रीकांत हैं। 31 दिसंबर को ज्यादा आर्डर मिलने के कारण दुकान का माल खत्म हो गया। रात में चौबेपुर...