मुरादाबाद, मार्च 9 -- पाकबड़ा थाना क्षेत्र में कैलसा रोड पर रविवार दोपहर ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अमरोहा के गांव निवासी महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति और बच्चा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और महिला के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। महिला की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव दबका निवासी रामचंद्र खेतीबाड़ी करता है। परिवार में पत्नी संतरेश और तीन बच्चे केशव, ,कशिश व युग हैं। बताया गया कि रविवार दोपहर रामचंद्र पत्नी संतरेश (35) और छोटे बेटे युग को लेकर बाइक से कुन्दरकी में भेली लेकर जा रहा था। बाइक पाकबड़ा थाना क्षेत्र में कैलसा रोड पर गिदौड़ा की पुलिया के पास पहुंची तभी पीछे से आए ...