मुरादाबाद, जुलाई 30 -- मुरादाबाद - संभल रोड पर बाइक सवार चार लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत है। वहीं बाइक सवार, बच्ची, पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा में हुई महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मुरादाबाद -संभल रोड पर बुधवार की दोपहर दीपक पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम नवादा थाना हजरत नगर गढ़ी जिला संभल अपनी बहन पूजा (30) निवासी जोडेरा थाना बिलारी और अपनी भांजी अक्षरा (6) और पत्नी किरण के साथ बाइक से कही जा रहे थे। जैसे ही वह संभल कट पर पहुंचा तभी ट्रक से टक्कर हो गई, तभी बाइक गिर गई और ट्रक का पहिया बाइक चालक की बहन पूजा पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे...