गंगापार, मई 19 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव से बाइक से शहर के अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने के लिए निकले देवर भाभी को घूरपुर के इरादतगंज हाईवे पर पीछे से आए एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घायल देवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव निवासी भगवान दीन पुत्र भाई लाल अपनी भाभी 41 वर्षीय रीता देवी पत्नी बाबादीन को बाइक पर बैठा कर रविवार की देर रात शहर के स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। अभी उनकी बाइक घूरपुर बाजार को पार कर इरादतगंज बाजार पहुंची थी कि पीछे से आए एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों उपरोक्त बाइक सवार देवर भाभी सड़क पर गिर गए और ट्रक महिला रीता देवी...