जौनपुर, मई 14 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव के कटहिया पुलिया पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को ट्रक और बाइक की टक्कर हो गयी। बाइक पर सवार दंपति और उनका बेटा, बेटी ट्रक की चपेट में आ गए। पहिया के नीचे आने के कारण छह वर्षीय बेटे की मौत हो गई जबकि बाकी तीनों घायल हो गए। गुस्साएं लोगों ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आधे घंटे तक प्रयास करके किसी तरह से शव को कब्जे में लिया। खुटहन थाना क्षेत्र के सघनपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील प्रजापति पुत्र राम अचल प्रजापति पत्नी 26 वर्षीय रोली, छह वर्षीय पुत्र बेटा कार्तिक और तीन वर्षीय बेटी काव्या के साथ बाइक से सरपतहां थाना क्षेत्र में स्थित बरऊद बुढिया माई के दर्शन करने जा रहे थे। शाहगंज-प्रयागराज मार्ग...