गौरीगंज, अक्टूबर 18 -- जगदीशपुर। संवाददाता प्रतापगढ़ से बाइक से अपने घर बरेली जनपद जा रहे दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक सहित भाग रहे ट्रक चालक को गौरीगंज पुलिस ने पकड़ लिया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जामो मोड़ सुल्तानपुर लखनऊ हाईवे पर चहेती नगर के पास शुक्रवार की रात लगभग एक बजे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर गौरीगंज की तरफ भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड से एक मृतक की पहचान ब...