हमीरपुर, दिसम्बर 19 -- मौदहा, संवाददाता। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर नरायच गांव के पास ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई जबकि उसका भतीजा घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी 55 वर्षीय जगदेव उर्फ छुटटू विश्वकर्मा अपने भतीजे 21 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र लल्लूराम के साथ बाइक से मौदहा खाद लेने आए थे और वापसी जाते समय नेशनल हाईवे पर नरायच पुल पर सामने से आ रहे ट्रक ने सीधे टक्कर मार दी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जगदेव को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रदीप कुम...