उन्नाव, सितम्बर 11 -- गंजमुरादाबाद। बाइक सवार तीन साथी ट्रक की टक्कर लगने से दुर्घटना का शिकार होकर बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हे बांगरमऊ अस्पताल से रेफर कर दिया गया।घायलों में एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मल्लावां थानाक्षेत्र के गांव बीकापुर निवासी आकाश (35) पुत्र अवधेश गांव के ही साथी रजनीश (26) पुत्र यशवंत सिंह व ज्ञानेंद्र प्रताप (19) पुत्र रोहित कुमार तीनो साथी बाइक पर सवार होकर अपने गांव से बांगरमऊ क्षेत्र के गांव खंभोली में होने वाले मेला को देखने के लिए बांगरमऊ क्षेत्र आ रहे थे तभी बुधवार शाम बांगरमऊ क्षेत्र में हरदोई उन्नाव मार्ग पर इसेपुर पुलिया नामक स्थान के करीब उन्हें किसी तेज गति ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए।हादसे के बाद उन्हें बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें रेफर कर दि...