कानपुर, नवम्बर 21 -- भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हाई-वे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, यहां पर उपचार के बाद घायल किशोरी को मेडिकल कालेज अकबरपुर रेफर किया गया। थाना गजनेर क्षेत्र के जिठरौली गांव निवासी तीस वर्षीय सुरेश मूसानगर थाना क्षेत्र के सनायाखेड़ा गांव की विमला देवी पत्नी संजय और पुत्री शिवानी को बाइक से लेकर पिलखनी गांव जा रहे थे। झांसी कानपुर हाई-वे पर बढ़ौली मोड़ के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सहित तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, यहां ड्यूटी में मौजूद डॉ. अनूप सचान ने घायलों का उपचार के बाद शिवानी की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज अकबरपुर रेफर कर दिया। वहीं घाटमपुर थाना क्षेत्र के कल्यानपुर की पैंतीस वर्षीय मंजू पत्नी अरुण कुमार ऑटो रिक्शा से बरौर थाना क्षेत्र के...