गौरीगंज, अगस्त 10 -- गौरीगंज। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सैंठा रोड पर एआरटीओ कार्यालय के पास शनिवार को को ट्रक की चपेट में आने से थाने के चौकीदार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्र,क चालक के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पूरे पासिन मजरे भवनशाहपुर रोहसी बुजुर्ग निवासी 48 वर्षीय अमरनाथ पुत्र छोटेलाल कोतवाली में ग्राम चौकीदार के रूप में कार्यरत था। शनिवार की सुबह वह बाइक से गौरीगंज आ रहा था। जैसे ही वह एआरटीओ कार्यालय के करीब पहुंचा तभी सामने से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार चौकीदार अमरनाथ की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पो...