बरेली, नवम्बर 10 -- भमोरा। बरेली-बदायूं हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया। बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव अमरोली निवासी प्रवीन कश्यप ने बताया कि वह बाइक से हाफिजगंज जा रहे थे। बल्लिया-देवचरा चौराहे पर बरेली की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, इससे बाइक ट्रक के नीचे घुस गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें भमोरा सीएचसी भेजा। घटना के बाद चालक सड़क पर ही ट्रक छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद चालक सड़क पर ट्रक खड़ा करके भाग गया, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने सड़क से ट्रक हटवा कर आवागमन शुरू कराया। थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने कहा कि घायल की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने...