बिजनौर, जनवरी 23 -- थाना हल्दौर के ग्राम सुमालखेड़ी निवासी एक व्यक्ति की ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। कस्बा झालू के ग्राम सुमालखेड़ी निवासी ज्ञानेंद्र पुत्र ओमप्रकाश (55) रात्रि करीब 9 बजे बाइक से अपने गांव से बिजनौर ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह गोलबाग चौराहे के पास पहुंचे, तभी नूरपुर की ओर से बिजनौर आ रहे एक ट्रक की चपेट में उनकी मोटरसाइकिल आ गई। हादसा इतना भीषण था कि ज्ञानेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना राहगीरों द्वारा झालू चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। हालांकि अस्पताल ले जाते समय ही उ...