फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- टूंडला थाना क्षेत्र में रविवार रात आगरा से अपनी बुआ के बेटे को छोड़कर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। रसूलपुर थाना क्षेत्र के एलान नगर निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र राजकरन रविवार को बाइक से अपनी बुआ के बेटे बॉबी को आगरा रामबाग छोड़ने गया था। उसके साथ दोस्त कौशल पुत्र टंटी निवासी किशननगर थाना उत्तर भी था। रात 10 बजे दोनों वापस लौट रहे थे। उसी दौरान टूंडला ओवरब्रिज से उतरते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कौशल गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देखकर चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। तहरीर के आधार पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...