वाराणसी, मई 13 -- बाबतपुर, संवाद। गैस प्लांट के निकट सोमवार सुबह करीब 10 बजे सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा ट्रक के गलत दिशा में आने से हुआ। इससे गुस्साये लोगों ने जाम लगाकर वाहनों में तोड़फोड़ की, जिससे मौके पर करीब घंटेभर अफरातफरी की स्थिति रही। जौनपुर के सकरा (केराकत) निवासी 19 वर्षीय आकाश सिंह उर्फ मोनू के मौसा मुकेश सिंह चिउरापुर (बड़ागांव) में रहते हैं। उनकी बेटी की शादी रविवार को सातो महुआ स्थित होटल से हुई थी। आकाश मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने आया था। सोमवार सुबह विदाई के बाद आकाश बाइक से मौसेरे भाई किशन सिंह को लेकर चिउरापुर जा रहा था। सुबह लगभग 10 बजे बाबतपुर में गैस प्लांट के समीप पंहुचा था। तभी गैस प्लांट से निकलकर गलत दिशा से जा रहे ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। आकाश ट्रक के नीच...