अमरोहा, जून 13 -- कुमराला पुलिस चौकी के पास शुक्रवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार कारपेंटर की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार, बिजनौर जिले के चांदपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोलिया निवासी 22 वर्षीय नईम पुत्र अब्दुल शमी कारपेंटर काम करता था। शुक्रवार सुबह वह अपने रिश्तेदार साहिल के साथ दिल्ली काम करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर कुमराला पुलिस चौकी के सामने तेज गति ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नईम की जहां मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं उसका साथी साहिल भी गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों के अल...