हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस, संवाददाता। मथुरा के लोहवन से मंगलवार को बाइक पर सवार होकर मंगलायतन यूनिवर्सिटी में पढ़ने आ रहे एलएलबी के छात्र की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। हादस मथुरा के थाना राया क्षेत्र के जयपुर-बरेली हाईवे पर गांव बिचपुरी के निकट सुबह के वक्त हुआ। हादसे के बाद घायल छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे की सूचना के बाद परिवार के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई। जनपद मथुरा के थाना जमुनापार लोहवन की रोशन बिहार कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय मुकुलराज पुत्र विनोद कुमार अलीगढ़ के बेसवां स्थित मंगलायतन यूनीवर्सिटी से एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार की सुबह मुकुलराज बाइक से अपने घर से मंगलायतन यूनिवर्सिटी पढ़ने के ...