पीलीभीत, अगस्त 2 -- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल हो गए। बाइक पर बैठी मासूम को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना जहानाबाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना करने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हादसे में मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हादसा शुक्रवार शाम छह बजे थाना जहानाबाद क्षेत्र के निसरा गांव के समीप हुआ। जनपद बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा निवासी अनिल कुमार अपनी पत्नी माधुरी देवी, छह वर्षीय पुत्री नैंसी और तीन वर्षीय पुत्री प्रिया के साथ शुक्रवार सुबह थाना जहानाबाद क्षेत्र के दलेलगंज गांव में अपने साढ़ू के घर एक मौते में आए थे। शाम को वह परिवार के साथ बाइक से अपने घर लौट रहे थे। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम निसरा के पास तेज र...