मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- कटघर थाना क्षेत्र में हनुमान मूर्ति फ्लाई ओवर पर शुक्रवार देर रात दो बजे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि स्कूटी सवार के परखच्चे उड़ गए। उसमे सवार एक युवक नीचे गिर गया। उसका साथी भी वहीं गिरकर घायल ही गया। हादसे में घायल कोतवाली के कोर्ट रोड निवासी तुषार(21) और उसके साथी लकी(22) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही तुषार को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल लकी का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि जान गवाने वाला तुषार कपड़े की दुकान पर काम करता है। वह शुक्रवार रात रामपुर से दोस्त लकी के साथ घर लौट रहा था। भाई वंश का आरोप है कि रॉन्ग साइड से आए टाटा 407 ट्रक ने टक्कर मारी है। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर...