बदायूं, अप्रैल 19 -- ट्रक की टक्कर से फिरोजाबाद के रहने वाले कैंटर चालक की मौत हो गई। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया, जो मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आसफपुर रोड स्थित गहोरा गांव के पास हुआ। फिरोजाबाद जिले के थाना रजावली क्षेत्र के गांव खुशहालपुर गांव के रहने वाले रघुवीर सिंह 40 वर्ष पुत्र चंद्रपाल कैंटर में हरी मिर्च भरकर रामपुर से छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहे थे। जैसे ही कैंटर गहोरा गांव के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में रघुवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया, लेकिन वह मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी...