बदायूं, अक्टूबर 16 -- वजीरगंज/सैदपुर। ट्रक से कुचलकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। फिलहाल महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा एमएफ हाइवे स्थित वजीरगंज थाना क्षेत्र के नंदवारी पुलिया के पास हुआ। थाना क्षेत्र के लहरा लाड्पुर की रहने वाली शर्वरी 65 वर्ष पत्नी नत्थू लाल किसी काम से वह पैदल जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल शर्वरी को मौके पर पहुंची पुलिस ने वजीरगंज सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचायतनामे की कार्रवाई करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। उधर, हादसे के बाद च...