शामली, अक्टूबर 27 -- सड़क क्रॉस कर रहे ट्रैक्टर को रोडी से भरे ट्रैक ने टक्कर मार दी। ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी क्रेटा कार से जा टकराया। जिससे जहां ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वही ट्रेक्टर व क्रेटा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर घायल ट्रैक्टर चालक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत के चलते घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। थाना भवन क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ा खेड़ा निवासी सुरेश पुत्र वीरपाल ट्रैक्टर ठीक करने के लिए थाना भवन आया था ट्रैक्टर लेकर थाना भवन के बस स्टैंड पर पहुंचा तो कट पर मोड़ते समय अचानक सहारनपुर की ओर से आ रहे रोड़ी से भरे एक ट्रक ने ट्रैक्ट...